डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देखकर मोहल्ले के लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके साथ ही विजीलैंस ब्यूरों में शिकायत देने की तैयारी की जा रही है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम के कमिश्नर से की थी, लेकिन कोई कार्ऱवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि कालोनी के मोड पर अवैध रूप से तीन दुकानें बनाई जा रही है। जबकि उनकी पूरी कालोनी रिहाइशी है, ऐसे में कालोनी में कोई दुकान या कामर्शियल निर्माण नहीं हो सकता है। कामर्शियल निर्माण होने पर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश से शिकायत की, लेकिन दुकानों का काम बंद नहीं हुआ।
निगम कमिश्नर द्वारा कार्ऱवाई न करते देखकर सोसाइटी के लोगों ने कहा है कि इसकी शिकायत अब विजीलैंस ब्यूरो से की जाएगी। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर पहले भी कोर्ट में केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई 3 अगस्त को है। उन्होंने बताया कि निगम इस संबंध में कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों ने मीटिंग कर के यह फैसला किया है कि इन तीन दुकानों की शिकायत अब विजीलैंस ब्यूरो से की जाएगी। इसमें नगर निगम के कमिश्नर और अफसरों के साथ साथ अवैध रूप से दुकानें बनाने वाले के खिलाफ शिकायत की जाएगी।