डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: दोआबा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से एक बार फिर उड़ाने शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह की अब आदमपुर से सीधी उड़ाने भरी जाएगी।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
यहां हम आपको बता दे कि करीब तीन साल बाद आदमपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, नांदेड़ साहिब और हिडन के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जानकारी मिली है कि स्पाइसजेट और स्टार एयर एयरलाइंस कंपनियों ने आदमपुर से उड़ान भरने का टेंडर लिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अब इसी बात की उम्मीद जताई जा रही है कि चार महीने के अंदर उड़ान शुरू हो जाएगी। इसको लेकर आदमपुर एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम भी किए जा रहे है। कोविड से कुछ समय पहले ही यहां उड़ाने बंद कर दी थी जिसका काफी विरोध भी किया गया था और दोबारा चालू करने की मांग की गयी थी।