डेली संवाद, सुनाम। Shaheed Udham Singh: शहीद-ए-आजम उधम सिंह की बरसी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सुनाम पहुंचे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देने से पहले उनके बलिदान को याद किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की धरती की कसम खाकर लंदन जाकर अपना बदला लिया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा शहीद उधम सिंह को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिए जाने के सवाल पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। शहीद का दर्जा और राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट देने वाली केंद्र सरकार कौन है?
इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर शहीद उधम सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न दिया जाता है तो इससे भारत रत्न का गौरव बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
लोगों के बीच शहीदों का पहले से ही बड़ा रुतबा है। ऐसे में केंद्र सरकार कौन होती है एनओसी देने वाली कि कौन शहीद है और कौन नहीं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान में शहीदों की कुछ निशानियां हैं। इनमें भगत सिंह और अन्य शहीदों की फांसी की रस्सियाँ और कुछ अन्य निशानियाँ शामिल हैं, लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है।