डेली संवाद, चंडीगढ़। Angus Cloud: 25 साल के एक्टर की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस खबर के आते ही हर कोई हैरान है। ये एक्टर एंगस क्लाउड (Angus Cloud) है जिन्होंने सोमवार को दम तोड़ा। एक्टर की मौत की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी। एंगस की मौत किस वजह से हुई तो नहीं पता चला। लेकिन वो पिता की मौत के बाद मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रहे थे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
एंगस क्लाउड (Angus Cloud) की मौत से उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत की जानकारी देते हुए लिखा- ‘एंगस अपने पिता से फिर से मिल गया है। जो उसके हमेशा से सबसे अच्छे दोस्त थे। एंगस मानसिक हेल्थ के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात करते थे। हमें उम्मीद है कि उनका निधन दूसरों के लिए रिमांडर की तरह हो। हो सकता है कि वो अकेले नहीं है और उन्हें चुपचाप इस लड़ाई से नहीं लड़ना चाहिए।’
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
‘यूरोफिया’ एंगस क्लाउड की बतौर एक्टर पहला प्रोजेक्ट था। खबरों की मानें तो जब एंगस अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क के Brooklyn स्ट्रीट पर अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे तभी कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें ‘यूरोफिया’ के लिए कास्ट कर लिया। आपको बता दें, ना केवल हॉलीवुड बल्कि कई बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों ने भी 25 की उम्र में दुनिया को छोड़ दिया।