डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में बड़ी लूट हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मक्कड़ मोटर्स शोरूम में लूटेरे ने वारादत को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लूटेरों ने पहले वहां तैनात सिक्योरिटी गॉर्ड को बंधक बनाया और फिर कैश ले फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मक्कड़ मोटर्स शोरूम को कुछ हथियारबंद लुटेरों ने निशाना बनाया और वहां से करीब 8 लाख रुपए का कैश उड़ा फरार हो गए है। लूटेरों द्वारा इस लूट को बीती रात अंजाम दिया गया था। लूटेरों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड को मारा फिर उसे बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
लुटेरे पैसों के साथ- साथ, एक लैपटॉप, सीसीटीवी डीवीआर, एक फोन लेकर फरार हो गए हैं। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस वारादत को ट्रेस करने के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने आश्वाशन दिया कि लूटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।