डेली संवाद, चंडीगढ़। LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। दिल्ली में 100 रुपये की कटौती की गई है। इसके साथ ही अन्य महानगरों में करीब 93 रुपये की कटौती की गई है।
अब दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1680 रुपये में मिलेगा, जो अब तक 1780 रुपये में मिलता था। ये कीमतें 1 अगस्त 2023 यानी आज से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपनी वेबसाइट पर नई दरें अपडेट कर दी हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1895.50 रुपये की जगह 1802.50 रुपये में मिलेगा। इसके बाद मुंबई में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1733.50 रुपये की जगह 1640.50 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में 1945 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1852.50 रुपये (92.50 रुपये की कटौती) हो गया है। गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये कम हो गई है। घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
1 मार्च 2023 के बाद इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 मार्च को इसकी कीमत में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। तब से दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है। मार्च से पहले पिछले साल जुलाई में भी इसकी कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।