डेली संवाद, फिरोजपुर। School Holiday: जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर राजेश धीमान ने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा घारा, सरकारी प्राइमरी स्कूल निहाला लवेरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौ बहराम शेर सिंह वाला और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा घारा में 5 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इन छुट्टियाों का कारण बाढ़ है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों के अनुरोध के अनुसार फिरोजपुर जिले के कुछ गांव लगातार बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इन स्कूलों में पहुंचने के रास्ते में पानी भर गया है। जिसके कारण स्कूल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। इसके चलते हाल ही में इन स्कूलों को 5 अगस्त तक बंद कर दिया है।