डेली संवाद, मोगा। Accident News: पंजाब के जिला मोगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोगा-लुधियाना मुख्य मार्ग पर बच्चों से भरी दो स्कूल बसें एक ट्रक से टकरा गईं है। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए है जिन्हें मोगा के सरकारी अस्पताल लाया गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगा लुधियाना रोड पर मेहणा गांव के पास जब एक बस हाईवे से स्कूल की ओर मुड़ने लगी तो एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस आगे जा रही दूसरी स्कूल बस से टकरा गई। दोनो बसों में लगभग 60 बच्चे थे।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
बसें पलट गईं, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। बसों में स्कूल के शिक्षक भी थे। वे भी घायल हैं। लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया है। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बच्चों के अभिभाव पहुंच चुके है।