डेली संवाद, गुजरात। Crime News: गुजरात के वडोदरा में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां के रावपुरा इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार का मुखिया सिक्योरिटी गार्ड था और अब उसकी नौकरी चली गई है। आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस शख्स ने अपना गला काट लिया।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जब उसी अपार्टमेंट में रहने वाली मकान मालिक की पत्नी ने उसकी चीख सुनी तो वह मौके पर पहुंची, जहां वह खून से लथपथ पड़ा था। महिला ने एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी और एक बेटे का यह परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पति की उम्र 60 साल, पत्नी की 50 साल और बेटे की उम्र 27 साल थी। तीनों ने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
पति ने चाकू से गला काटा, पत्नी ने कीटनाशक पीया और बेटे ने फांसी लगा ली। इस परिवार के पास न तो किराया देने के लिए पैसे थे और न ही रोजमर्रा की जरूरतें खरीदने के लिए। कुछ समय पहले परिवार के मुखिया की नौकरी चली गई थी। अपनी मौत से पहले परिवार के मुखिया ने पुलिस को बयान दिया है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उस पर कर्ज था, लेकिन वह उसे चुकाने में असमर्थ था।