डेली संवाद, नई दिल्ली। IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 200 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया यह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही। भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक ही टीम के खिलाफ लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का अपना रिकॉर्ड और मजबूत कर लिया है। इस विश्व रिकॉर्ड में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। अब उन्होंने पाकिस्तान से अपनी दूरी बढ़ा ली है। पाकिस्तान ने 1996 से जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो पिछली 13 वनडे सीरीज जीती हैं, उनमें से 7 बार वह वेस्टइंडीज को उसके घर में और 6 बार उसके घर में हराने में कामयाब रहा है। भारतीय टीम ने ये सिलसिला साल 2007 से शुरू किया था, जो अब तक जारी है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भी लगातार जीत हासिल की है। इसके साथ ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ पिछली 10 वनडे सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। साल 2007 से शुरू हुआ यह सिलसिला टीम इंडिया ने अब तक बरकरार रखा है।