डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: हिमाचल प्रदेश के मनाली में 8-11 जुलाई को हुई भारी बारिश और बाढ़ के दौरान ब्यास नदी में बह गई पंजाब रोडवेज की बस से अब तीन शव बरामद किए गए हैं। हालांकि अभी तक बस को ब्यास नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका है।
सोमवार को मनाली प्रशासन-पुलिस ने चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को बस से निकालने में सफलता हासिल की। ये तीनों शव एक ही परिवार के हैं- मां, बेटी और दादा। मृतकों की पहचान अब्दुल (62), उनकी बहू प्रवीण (32) और पोती अलवीर (5) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश हुई। इसी बीच मनाली से ब्यास नदी तक बाढ़ आ गई और भारी तबाही हुई। इस बीच मनाली के आलू ग्राउंड के पास पंजाब रोडवेज की एक बस बाढ़ में बह गई। इस दौरान बस में कंडक्टर और ड्राइवर समेत कुल 13 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
बस ड्राइवर और कंडक्टर के शव पहले ही बाजार से बरामद हो चुके थे, अब तीन शव मिले हैं और 9 लोग अभी भी लापता हैं। दरअसल, पीआरटीसी की यह बस 9 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-43 बस स्टैंड से मनाली के लिए रवाना हुई थी। बस में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे।