डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व संसदीय सचिव अविनाश चंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में अविनाश चंद्र ने अपील की है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास मन्दिर बनवाया जाए।
अविनाश चंद्र ने अपील करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में श्री गुरु रविदास मन्दिर निर्माण की तर्ज़ पर दलित समाज के प्रमुख संत समाज, जनता समेत पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली एवं विदेश मे रह रहे रविदास समाज के करोड़ों लोगो की आस्था को ध्यान में रख तुगलकाबाद दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज का मन्दिर निर्माण शुरू करवाया जाए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अविनाश चंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार से मिलकर जिला सागर मे भव्य श्री गुरु रविदास जी के विशाल मन्दिर निर्माण करवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद एक एतिहासिक स्थल है। जहां गुरु रविदास जी को धर्म परिवर्तन नही करने के खिलाफ राजा सिकंदर लोधी द्वारा बंदी बनाया गया था।
जिसके बाद राजा को गुरु रविदास जी की धार्मिक शक्ति का ज्ञान हो गया था। तब राजा ने गुरु जी को रिहा कर यह जगह दे दी थी। अविनाश चंद्र ने लिखा कि मध्य प्रदेश के सागर मे विशाल श्री रविदास मन्दिर बनवा कर भाजपा एवं नरेंद्र मोदी ने रविदास समाज से प्रेम करने की भावना का सबूत दिया है। जिसको लेकर समाज का हर व्यक्ति खुश है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत मे रहने वाले हर समाज के लोगों की धार्मिक आस्था को पूरा किया। ठीक उसी तरह अब नरेंद्र मोदी संत समाज समेत रविदास समाज की धार्मिक आस्था एवं विश्वास को ध्यान में रख दिल्ली तुगलकाबाद में जल्द श्री गुरु रविदास जी का भव्य विशाल मन्दिर बनवाने का विश्वास जताया।