डेली संवाद, कनाडा। Canada Visa: कनाडा सरकार ने कारपेंटर, प्लंबर और वेल्डर से एक्सप्रेस एंट्री के तहत पीआर की शुरुआत की है। आवेदन लेने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है। इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि यह कदम श्रमिकों की जरूरत को पूरा करने में कारगर साबित होगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन अध्ययन वीजा के लिए आवेदन करने वाले पांच में से दो लोगों को वीजा नहीं मिलता है। दूसरी ओर, अमेरिका इस सप्ताह H-1B वीजा लाभार्थियों के चयन के लिए लॉटरी का दूसरा दौर शुरू करने जा रहा है, जिससे भारतीयों सहित अधिकांश पेशेवरों को काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
जानकारी मिली है कि इस प्रक्रिया के जरिए 20-25 हजार H-1B याचिकाकर्ताओं का चयन किया जा सकता है। यूएससीआईएस यानी यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने पुष्टि की कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कोटा पूरा करने के लिए एच-1बी वीजा लॉटरी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण इस सप्ताह शुरू होगा। इस फैसले से भारतीय पेशेवरों को काफी फायदा हो सकता है।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






