DIPS: डिप्स के विद्यार्थियों ने टाइगर को बचाने का दिया संदेश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS: डिप्स स्कूल के बच्चों ने विश्व टाइगर दिवस मनाते हुए बच्चों ने मिलकर टाइगर को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर बनाए, ड्राइंग, कलरिंग करके, मास्क पहन कर सेव टाइगर के स्लोगन लिखे। विद्यार्थियों ने बताया कि बाघ अलग अलग रंग जैसे सफेद, काली धारियों वाला सफेद व भूरा और गोल्डन टाइगर होता है।

टाइगर को चलते हुए देखना बहुतं ही अद्भुत नजारा होता है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपने सहपाठियो को टाइगर से जुड़े तथ्यों से अवगत करवाया। टीचर्स ने बच्चों की जानकारी में वृद्धि करते हुए बताया कि बाघ का वैज्ञानिक नाम पैंथरा टाइग्रिस है और दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में पाए जाते है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

भारत में पाए जाने वाले टाइगर मुख्य रूप से बांग्लादेश, नेपाल, भूटान चीन और म्यांमार में पाए जाते है लेकिन अब इनकी संख्या में भी कमी आ रही है। विश्व भर में इन्हें बचाने के लिए विभिन्न तरह के अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाए गए है, साथ ही इनके अवैध शिकार और बाघ के शरीर के अंगों जैसे हड्डी, त्वचा की तस्करी पर भी रोक लगा दी गई है क्योंकि यह उनके लिए काफी खतरे की बात है।

ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज

प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां करवाने का मुख्य मकसद विदयार्थियों का सर्वागीण विकास है। इससे विद्यार्थी समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत होते है और खुद को समाज के प्रति जिम्मेदार मनाते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा न सभी छात्रों और शिक्षकों के इस प्रयत्न की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *