डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आज जालंधर की ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 4 भगोड़े गैंगस्टरों को काबू किया है। इसके साथ ही उनसे हथियार भी बरामद किए है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि देहात पुलिस ने एसपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह भुल्लर की देखरेख में थाना आदमपुर और इंस्पेक्टर पुष्प बाली क्राइम ब्रांच जांलधर देहात के सांझे ऑप्रेशन दौरान खतरनाक भगौड़े 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
काबू किए गए गैंगस्टरों से पुलिस ने 3 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलवंत सिंह निवासी पाषटा, अमनप्रीत सिंह निवासी रेहाना जट्टां, सौरव उर्फ गौरी निवासी रेहाना जट्टां सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।