OMG 2 Trailer Release: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘शिव जी’ के किरदार में छा गए अक्षय कुमार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। OMG 2 Trailer Release: अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘ओह माय गॉड 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था। ये ट्रेलर कल (2 अगस्त) को ही आने वाला था, लेकिन सेट डिजाइनर नितिन देसाई की मौत के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

फिल्म की बात करें तो ये 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ रिलीज होगी। इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम धर और अरुण गोविल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। सटायर से भरी कॉमेडी-ड्रामा मूवी OMG 2 को अमित राय ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

ये साल 2012 में रिलीज हुई ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ओएमजी 2’ की कहानी भगवान शिव के कट्टर भक्त कांति शरण मुद्गल की कहानी है। एक आम आदमी, प्यार करने वाला पिता और देखभाल करने वाला पति। एक दिन उनके बेटे विवेक पर अनैतिक बिहेवियर (गे) का आरोप लगाया जाता है और उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज

तब कांति को अहसास होता है कि उनका बेटा गलत जानकारी और गुमराह का शिकार हुआ है। कांति परिवार के साथ शहर छोड़ने का फैसला करता है, लेकिन उसे भगवान शिव (अक्षय कुमार का किरदार) सच्चे रास्ते की ओर लेकर जाता है। इसके बाद कांति सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कोर्ट में घसीटने का फैसला करता है।

VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *