डेली संवाद, चंडीगढ़। CET Exam: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा CET परीक्षा रद्द कर दी है। यह परीक्षा प्रदेश में शनिवार और उसके अगले दिन यानी रविवार को होनी थी। हाई कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने मेरिट सूची तय करते समय तथ्यों की जांच नहीं की और पोस्ट वार मेरिट सूची तैयार नहीं की।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
जिससे अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल सका कि वह किस पद के लिए योग्य है। हाई कोर्ट ने कहा कि आयोग फिर से मेरिट लिस्ट तैयार करे और फिर परीक्षा आयोजित करे। जानकारी मिली है कि परीक्षा रद्द कराने के लिए 100 से ज्यादा अभ्यर्थी हाई कोर्ट पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग ने मेरिट सूची तय करते समय न तो तथ्यों का सत्यापन किया और न ही पदवार मेरिट सूची तैयार की। इससे अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल पाता है कि वह किस पद के लिए पात्र है। हाई कोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार कर परीक्षा आयोजित करने को कहा है।