डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में भारी भरकम ट्रैफिल पुलिस फोर्स होने के बाद भी पिछले दो दिनों से पूरा शहर रेंग रहा है। शहर के चौकों पर लगी ट्रैफिक लाइट सिग्नल बंद होने के कारण पिछले दो दिनों से प्रमुख चौकों पर कई घंटे जाम लग रहा है। लोग परेशान हैं, लेकिन रोड पर ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आती।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
शनिवार को भी ट्रैफिक सिग्नल आफ रहे। जिससे लोग बेतरतीब तरीके से गाड़ियां निकालने के चक्कर में जाम में फंसे रहे। नकोदर रोड पर श्री गुरु रविदास चौक पर जाम की समस्या आम हो गई है। यहां ट्रैफिक सिग्नल तो लगे हैं, लेकिन सिग्नल कभी आन ही नहीं होता, जिससे माडल टाउन, जीटीबी नगर की तरफ से आने वाली गाड़ियां इस चौक पर घंटों जाम में फंसी रहती है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
यही नहीं, शहर के सभी चौकों पर सिग्नल लाइन आफ रहती है, जिससे लोग जाम में फंसे रहते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से लेकर अफसर सड़कों पर नजर ही नहीं आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कभी भी राउंड में यह चैक नहीं करते हैं, चौक पर तैनात सिपाही ड्यूटी कर रहा है या नहीं।