Gaurikund Landslide: गौरीकुंड के पास लैंड स्लाइड, 23 लोग लापता, 3 शव बरामद, राहत और बचाव कार्य जारी

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, रुद्रप्रयाग। Gaurikund Landslide: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के लिए जिस जगह से पैदल चढ़ाई शुरू होती है, उस गौरीकुंड के पास लैंड स्लाइड हुआ है। इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल आधिकारिक रूप से लापता लोगों की संख्या 20 बताई जा रही है। जबकि 23 लोग इस हादसे के शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गौरीकुंड भूस्खलन से लापता/ मृत व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लापता व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है, जिसमें नेपाल मूल के 17 जनपद रुद्रप्रयाग के 4, अन्य राज्य के 2 कुल संख्या 23 है।

रजवार ने बताया कि विगत दिन जो तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनमें जारी सूची में इनके नाम शामिल नहीं थे। मृतकों के परिजनों द्वारा की गई शिनाख्त के अनुसार तीनों व्यक्ति नेपाल मूल के हैं, जिनमें देवी बहादुर, टेक बहादुर व प्रकाश टम्टा शामिल हैं। वहीं 20 लोग अभी भी लापता हैं।

अब तक लापता हैं ये लोग

  • आशु – 23 साल – जलई
  • प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला – 18 साल – तिलवाड़ा
  • रणबीर सिंह – 28 साल – बस्टी
  • अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा – 26 साल – नेपाल
  • राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 14 साल – नेपाल
  • पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 8 साल – नेपाल
  • पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा – 7 साल – नेपाल
  • जटिल पुत्र अमर बोहरा – 6 साल – नेपाल
  • वकील पुत्र अमर बोहरा – 3 साल – नेपाल
  • विनोद पुत्र बदन सिंह – 26 साल – खानवा भरतपुर
  • मुलायम पुत्र जसवंत सिंह – 25 साल – नगला बंजारा सहनपुर
  • सुगाराम पुत्र जोरा सिंह – 45 वर्ष – नेपाल
  • बम बोहरा पुत्र सतर सिंह बोहरा – 31 वर्ष – नेपाल
  • चंद्र कामी पुत्र लोउडे कामी – 26 वर्ष – पेरिया नेपाल
  • धर्मराज पुत्र मुन बहादुर – 56 वर्ष – जुमला नेपाल
  • नीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर रावल – 58 वर्ष – नेपाल
  • सुमित्रा देवी पत्नी नीर बहादुर – 52 वर्ष – नेपाल
  • कुमारी निशा पुत्री नीर बहादुर – 20 वर्ष – नेपाल
  • रोहित बिष्ट पुत्र लक्ष्मन सिंह – उतस्यू चोपड़ा
  • अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा – नेपाल

जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा लापता व्यक्तियों का सर्च आपरेशन एवं खोजबीन कार्य किया जा रहा है। शनिवार को लापता 20 लोगों की तलाश में 62 सदस्यीय रेस्क्यू टीमों ने 40 किमी तक सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

सुबह से शाम तक घटनास्थल से 40 किमी की दूरी तक मंदाकिनी नदी के किनारे खोजबीन की गई। लापता लोगों में दंपती समेत एक परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें पांच बच्चे हैं। उधर, प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत गौरीकुंड में भूस्खलन के लिहाज से अतिसंवेदनशील स्थानों पर बनी 22 अस्थायी व स्थायी दुकानों को बुल्डोजर ने हटा दिया।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में गुरुवार देर रात चट्टान से हुए भूस्खलन में तीन दुकानें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई थी। इनमें तीन लोग जिंदा दफन हो गए थे, जबकि 20 लोग अभी भी लापता हैं। घटना के बाद आपदा प्रबंधन व पुलिस-प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि से ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *