डेली संवाद चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बहुत मामूली तेजी WTI क्रूड 02.3 डॉलर की बढ़त के साथ 83.05 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.25 डॉलर बढ़कर 86.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था। बिहार में पेट्रोल 76 पैसे और डीजल 71 पैसे सस्ता हो गया है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 19 पैसे सस्ता हो गया है। इसके अलावा कई बड़े राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे और डीजल में 47 पैसे का इजाफा है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 20 और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है। इसी प्रकार हरियाणा, हिमाचल व महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते ।
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर।
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






