डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लाखों किसानों को बड़ा झटका लगा है। उन्हें ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ से बाहर कर दिया गया है। इन किसानों को केंद्रीय योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक राशि नहीं मिलेगी। इसका कारण यह है कि ये किसान अपने आधार नंबर को अपने बैंक खातों से लिंक नहीं कर सके या ऑनलाइन केवाईसी पूरा नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पंजाब में ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ के लाभार्थियों की संख्या दिसंबर 2019-मार्च 2020 में 23,01,313 थी, जो अब अप्रैल-जुलाई 2023 में घटकर 8,53,980 हो गई है। इन तीन सालों के दौरान पंजाब में 14,47,353 किसानों की संख्या कम हो गई है। किसान यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार की मंशा पंजाब के किसानों के प्रति खराब है, जिसके कारण योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में कमी आई है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
आपको बता दें कि केंद्रीय योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार तीन किस्तों में मिलते हैं। जब यह केंद्रीय योजना शुरू की गई थी, तो शुरुआती चरण में ही पंजाब के लगभग 5.41 लाख किसानों को 2022 में इस योजना से बाहर कर दिया गया था।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत 17.59 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये की 12 किश्तें मिल चुकी हैं। योजना के पंजीकृत लाभार्थी योजना के तहत 13वीं और 14वीं किस्त वितरित होने से पहले आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






