डेली संवाद, चंडीगढ़। World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है। ये टीम साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलती नजर आएगी। विश्व कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित प्रारंभिक टीम में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें मिचेल मार्श को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही लेग स्पिनर तनवीर सांघा भी विश्व कप के लिए घोषित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
कंगारू टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से करने वाली है। इसके बाद टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 7 सितंबर से होगी। ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने के कारण मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






