डेली संवाद, अबोहर। Accident News: पंजाब के अबोहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अबोहर में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन पलट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक अबोहर के स्थानीय हनुमानगढ़ रोड स्थित एक निजी स्कूल वैन छुट्टी के बच्चों को घर छोड़ने जा रही है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
गांव भागू के पास वैन अचानक पलट गई जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि जब वैन जा रही थी तो अचानक सामने से एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने के चक्कर में वैन पलट गयी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
इस हादसे में 9 वर्षीय विहान पुत्र रोहित बिश्नोई निवासी सीतो गुन्नो की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।