डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि कोर्ट ने शीतल अंगुराल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शीतल अंगुराल के हरविंद्र कौर मिंटी मामले में बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश न होने पर सख्त एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर 24 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही शीतल अंगुराल के सभी जमानती बॉन्ड रद कर उन्हें जब्त करने के भी आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
यहां हम आपको बता दे कि हरविंद्र कौर मिंटी ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करने पर पुलिस थाना डिवीजन नंबर 6 में शीतल अंगुराल और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। केस की जांच के बाद पुलिस के चालान कोर्ट में दाखिल किया था। मिंटी कौर ने कहा था कि उसके बारे में आपत्तिजनक शब्द कहने के साथ-साथ उसे ब्लैकमेलर भी कहा और इसके साथ कई आरोप लगाए।
VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें






