डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के गांव बसरामपुर में एनडीआरएफ, एनएचआई और प्रशासन की टीमें पिछले 40 घंटे से गड्ढे में फंसे हरियाणा के जिला जींद निवासी सुरेश यादव को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। सुबह करीब छह बजे सुरेश साथी पवन के हाथ आया लेकिन फिर मिट्टी खिसकने से वह दब गया।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
NDRF की उसकी तालाश में राते से टीमें जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने के कारण अभी तक सुरेश को नहीं निकाला जा सका है लेकिन मशीनों की मदद से करीब 80 फीट तक मिट्टी की खुदाई की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा नजदीक में ही स्थित एक पानी से भरा तालाब (छप्पड़) पैदा कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
मुलायम मिट्टी होने से बार-बार नीचे मिट्टी गिर रही है। इसकी वजह से समय ज्यादा लग रहा है। 4 से 5 जेसीबी मशीनें लगातार मिट्टी बाहर निकाल रही है। अब तक 120 के करीब टिप्पर मिट्टी के निकाले जा चुके हैं। NHAI और NDRF की टीमें लगातार सुरेश को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लग रहा है अभी और भी कई घंटे सुरेश को बाहर निकालने में लग सकते हैं।
VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें







