Punjab News: पंजाब के 5 जिलों में अलर्ट, पौंग डैम का जल स्तर बढ़ा, कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। ब्यास नदी के साथ लगने वाले क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में लगभग 7 लाख क्यूसिक से अधिक पानी की आमद होने के कारण 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह दी गई है।

पौंग डैम का मौजूदा स्तर 1395.91 फुट है और अधिक से अधिक स्तर 1390.00 फुट निर्धारित किया गया है, जबकि डैम की बनावट के मुताबिक इसके पानी का स्तर 1421 फुट हो सकता है और डैम 1400 फुट तक पानी को आसानी से रोकने की क्षमता रखता है। भविष्य में पानी का बहाव ज़्यादा होने की स्थिति से निपटने के लिए डैम से लगभग 68,000 क्यूसिक पानी को कंट्रोल्ड तरीके से छोड़े जाने का फ़ैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

पानी को कंट्रोल तरीके से छोड़ा जायेगा और इसको धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा। यह फ़ैसला भविष्य में पानी का बहाव बढऩे की स्थिति से निपटने के लिए लिया गया है और यदि भविष्य में पानी का बहाव बढ़ता है तो डैमों की भंडारण क्षमता काफ़ी है। जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पाँच जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों के लोगों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह दी जाती है।

पानी के बहाव को रोकने के लिए नदी के किनारों को और अधिक मज़बूत किया गया है और विभाग के फील्ड स्टाफ को 24 घंटे स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है। इसी दौरान मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने हिमाचल प्रदेश में पड़ रही भारी बारिश के कारण डैमों में आ रहे अतिरिक्त पानी के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजऱ सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग की।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों के जान-माल की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और नदियों के साथ बसे लोगों को सुरक्षित रखने पर काम करें। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और ज़रूरत पडऩे पर राहत कैंप लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों की निरंतर चौकसी रखी जाये और किसी भी ज़रूरत पडऩे पर जल संसाधन विभाग और उनके दफ़्तर के साथ तुरंत सम्पर्क कायम किया जाये। मीटिंग में प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें

MANIPUR । संसद के बाहर जंजीरों में जकड़े नजर आए MP SUSHIL RINKU | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में जालंधर MLA... War Against Drugs: 161 नशा तस्कर 6.2 किलो हेरोइन, 76 हज़ार रुपए की ड्रग सहित गिरफ़्तार Punjab News: हरजोत बैंस के प्रयास लाए रंग, केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने ... Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की ओर से पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर ऑफ म्युन... Jalandhar News: जालंधर में AAP विधायक के घर पहुंची विजिलेंस टीम, 3 बैग भरकर ले गई दस्तावेज; गिरफ्तार... Punjab News: मंत्री गोयल ने BML के जल वितरण संबंधी हरियाणा के भ्रामक दावों का किया खंडन St. Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों का जन्मदिन उनके अभिभावकों के साथ मनाया Encounter in Punjab: पंजाब में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां; बदमाश घायल Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;... Jalandhar News: जालंधर के MLA की गिरफ्तारी के बाद नगर निगम में मचा हड़कंप, सरफेस वाटर प्रोजेक्ट की भी...