डेली संवाद, जालंधर। Independence Day 2023: लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर 12.89 लाख रुपये की लागत से तैयार 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह झंडा विशेषकर नकोदर रोड की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा भी उनके साथ थे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रिंकू ने देश की प्रगति और समृद्धि की कामना की और कहा कि आज देश में एकता और सद्भावना को मजबूत करने की जरूरत है ताकि हमारे शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने कहा कि देश की जनता की आवाज को दबाने की हर कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
केंद्र सरकार सांसद के अंदर ही लोकतंत्र की हत्या कर रही है देश में जाति और धर्म के नाम पर हिंसा हो रही है, मणिपुर हिंसा इसका ताजा उदाहरण है। इसके इलावा लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने की हर कोशिश की जा रही है। इन दबंगों के खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसदों को ही निलंबित किया जा रहा है। ऐसे माहौल में देशवासियों की एकता और अखंडता ही बलिदान देकर हासिल की गई इस आजादी को कायम रख सकती है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इस मौके पर पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा, मंजीत सिंह टीटू, मेजर सिंह, सांझ समाज वेलफेयर सोसायटी आबादपुरा के कन्वीनर प्रेमपाल दाबेली, चेयरमैन सुच्चा सिंह, वाइस चेयरमैन धरमिंदर सिंह, प्रेसीडैंट विरिंदर बंगा, कैशियर रमेश बाली आदि मौजूद थे।
VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें







