Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जालंधर में फहराया तिरंगा

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Independence Day 2023: पंजाब विधान सभा के स्पीकर जै कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि पंजाब को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने आज यहां स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तिरंगा फहराया।

जालंधर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की रस्म अदा करते हुए पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जै कृष्ण सिंह रौड़ी
जालंधर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की रस्म अदा करते हुए पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जै कृष्ण सिंह रौड़ी

अपने संबोधन के दौरान डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के लोगों द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘हमें गर्व है कि अल्पसंख्यक होने के बावजूद पंजाबियों ने देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है।’

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

रौड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं।उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों और योद्धाओं की याद में “शहीद भगत सिंह राज युवा पुरस्कार” फिर से शुरू किया गया है।

इसके इलावा ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों की सम्मान राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये और स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पैंशन भी बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने आम लोगों से किया सबसे बड़ा वादा पूरा करते हुए 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी है। इसके इलावा एक साल के भीतर 30 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

रौड़ी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पंजाब सरकार की प्राथमिकता है और लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 76 और आम आदमी क्लीनिक खोले गए है साथ ही 117 स्कूल आफ एमीनैंस शुरू किए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि एन.डी.ए. और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त कोचिंग सैंटर खोले जा रहे है।

डिप्टी स्पीकर ने पंजाब सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए “खेडां वतन पंजाब दीया ” शुरू करके और नई खेल नीति के तहत उभरते खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। रौड़ी ने कृषि क्षेत्र में धान की सीधी बुआई को बढ़ावा देने और करीब 14 हजार बंद नहरों को फिर से शुरू करने को सिंचाई क्षेत्र में बड़ा बदलाव बताया।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायती जमीनों से कब्जा हटाओ अभियान के तहत 11665 एकड़ पंचायती जमीन खाली करवाई गई है। दोआबा का दिल कहे जाने वाले जालंधर के विकास के बारे में बोलते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां 93 करोड़ की लागत से 261 विकास परियोजनाएं चल रही है, वहीं स्मार्ट विलेज अभियान के तहत 169 करोड़ रुपये खर्च किए गए है।

पूरी परेड का नेतृत्व हर्षप्रीत सिंह पी.पी.एस. ने किया जबकि आई.टी.बी.पी पंजाब पुलिस महिला एवं पुरुष, आर.टी.सी.पी. पी.ए.पी. जालंधर पंजाब होम गार्ड, पंजाब बॉयज, पंजाब गर्ल्स, देवी सहाय सीनियर सकैंडरी स्कूल, लायलपुर खालसा स्कूल बॉयज, नेहरू गार्डन स्कूल (गर्ल्स), लायलपुर खालसा स्कूल (गर्ल्स) और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सकैंडरी स्कूल आदर्श नगर की टुकडियां ने परेड और मार्च पास्ट में भाग लिया ।

इस मौके पर डिप्टी स्पीकर ने जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और सिलाई मशीनें भी दी। इस अवसर पर लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, ए.डी.जी.पी. ए.एस.राय, डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, राजविंदर कौर थियाडा चेयरपर्सन पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाउस कॉरपोरेशन, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी नेता सुरिंदर सिंह सोढ़ी, प्रिंसीपल प्रेम कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल मेजर अमित महाजन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *