Independence Day 2023: वार्ड 17: बशीरपुरा बाजार में बड़ी धुमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Independence Day 2023: देश ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है।

स्वंत्रता समारोह के आयोजक निखिल शर्मा व रोहित दत्ता ने आए सभी लोगों का आभार वय्कत किया। साथ ही उन्होने बशीरपुरा बाजार के सभी दुकानदारों का भी धन्यवाद किया है।आज बशीरपुरा बाजार स्थित 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे संत बाबा मोहन सिंह जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कृती शर्मा ने एक देश भक्ति गीत सुनाकर उपस्थित लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। इसके अलावा आरव अग्रवाल ने भी एक कविता सुनाई। हरमन सिंह ने भी एक कविता सुनाई। समारोह में आए बच्चों को कॉपी पेंसिल देकर उनका उत्साह बढाया।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

उसके बाद सभी को लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ विनित शर्मा, सुमित पासी, साहिल भंडारी, मनोज अग्रवाल, मनजीत सिंह सिमरन, रोहित दत्ता, नीतिन भरोल, चंदन भनोट, साहिल धीमान, रोबिन शर्मा, विजय बाजपेयी, देविंदर शर्मा, जतिन नांरग, मनोज, सुमित, गोल्ड़ी संधु, वंश बतरा, दुष्यंत कश्यप आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *