डेली संवाद, गुरुग्राम। Crime News: गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लूट करने आए लूटेरों ने पहले तो युवक से लूट की और फिर उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 37 का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
मिली जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय युवक धर्मेंद्र मोहम्मदपुर स्थित निजी कंपनी में ड्यूटी से घर जा रहा था तभी जब वह मोहम्मदपुर रोड की गौशाला के पास पहुंचा तो उसके साथ 4-5 लड़के मुँह बांधे उसके सामने आ गए और युवक से पैसों की मांग करने लगे। जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो लूटेरों ने जेब में हाथ डाल खुद ही पैसे निकाल लिए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जिसके बाद युवक वहां से भागने लगा तो लूटेरों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद उन लड़कों में से 2 ने उसे पकड़ लिया और 2 ने सामने से आकर उसका लोअर उतार दिया। इसके बाद चाकू से उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिसके बाद युवक निचे गिर गया।
घायल धर्मेंद्र ने किसी राहगीर की मदद से अपने भाई को फोन किया और उसके भाई ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। धर्मेंद्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।