Flood In Punjab: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का पंजाब में कहर, एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात, कई गांव में घुसा पानी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Flood In Punjab: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश पंजाब में तबाही का कारण बनी हुई है। अब एक बार फिर पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। पौंग डैम और भाखड़ा बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के होशियारपुर जिले में ब्यास नदी और रूपनगर में सतलुज नदी के किनारे के कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन तकरीबन 35 साल के बाद भाखड़ा के फ्लड गेट 10 फीट से अधिक खोले गए थे, जिन्हें देर रात बंद कर दिया गया। वहीं पौंग डैम से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जोकि अब गांवों में तबाही मचाने लगा है। बताया जा रहा है कि नंगल के कई गांवों में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

इसके साथ ही प्रशासन द्वारा कई गांव खाली करवाए जा रहे है। लोग अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहे है। इसके साथ ही पौंग डैम से पानी छोड़ने के फैसले के बाद पंजाब सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों के लोगों से ब्यास नदी के पास नहीं जाने को कहा।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

सतलुज पर भाखड़ा बांध और ब्यास नदी पर पौंग बांध में जल स्तर संबंधित क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज है कि एक बार में आने वाली हर चीज को बहा कर ले जा रहा है। वहीं गुरदासपुर व होशियारपुर में रेस्क्यू ऑपरेशन कल से ही जारी है। वहीं, गुरदासपुर में NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें

MANIPUR । संसद के बाहर जंजीरों में जकड़े नजर आए MP SUSHIL RINKU | Daily Samvad















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *