डेली संवाद, चंडीगढ़। SBFC share price: SBFC के शेयरों की आज यानी 16 अगस्त को बाजार में लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को बंपर फायदा करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार SBFC Finance के शेयर बीएसई पर 44 फीसदी बढ़कर लिस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
शेयरों की लिस्टिंग के बाद में निवेशकों में काफी खुशी का माहौल है। यहां हम आपको बता दे कि इस स्टॉक का इश्यू प्राइस 57 रुपये था और शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 82 रुपये पर हुई है। बता दे कि लिस्टिंग के बाद से ही स्टॉक की वैल्यू 87 रुपए से भी आगे बढ़ गई थी। यह आईपीओ 3 से 7 अगस्त के बीच में ओपन हुआ था।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इस आईपीओ के निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। शेयरों की बाजार में 82 रुपए पर लिस्टिंग हुई है तो इस हिसाब से निवेशकों को प्रति लॉट करीब 6500 रुपए का मुनाफा हो गया है। इस आईपीओ की एक लॉट में निवेशकों को 260 शेयर मिले थे। शेयरों की लिस्टिंग करीब 25 रुपए प्रति शेयर ऊपर हुई है।
VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें






