UP Polytechnic Result 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Daily Samvad
3 Min Read

लखनऊ। UP Polytechnic Result 2023: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है। संभावना है कि नतीजों का एलान जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में उम्मीद की जा रही है कि नतीजे आज 16 अगस्त, 2023 को भी घोषित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

हालांकि, इस संबंध में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद यही है कि आज परिणाम का एलान हो सकता है। अब चूंकि तिथि अभी कंफर्म नहीं है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

UP Polytechnic Result 2023: इन तिथियों में हुई थी परीक्षा

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त, 2023 तक किया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को इसे चेक करने के बाद आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए 11 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया था।

इसके बाद से अब नतीजों की राह देखी जा रही है। नतीजों के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज हो सकती हैं। वहीं, नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल https://jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।

UP Polytechnic Result 2023: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट–jeecup.admissions.nic.in पर जाना चाहिए। इसके बाद, दिखाई देने वाले होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है JEECUP Result 2 2023।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी

इसके बाद अब स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करें। अब आपके सामने रिजल्ट की प्रति खुलकर सामने आ जाएगी। इसके बाद आप उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *