Assembly Polls 2023: भाजपा ने दो राज्यों में किया चुनावी शंखनाद, उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, पढ़ें लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। Assembly Polls 2023: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार हुई। साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी

इसके बाद गुरुवार को पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि अगले कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश की लिस्ट

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जबकि छत्तीसगढ़ के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों वाली सूची जारी की है। भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची में पांच-पांच महिलाओं को भी शामिल किया है।

छत्तीसगढ़ भाजपा उम्मीदवारों के नाम

छत्तीसगढ़ भाजपा उम्मीदवारों के नाम
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा

मध्य प्रदेश से पार्टी ने सरला विजेंद्र रावत (सबलगढ़), प्रियंका मीणा (चाचौड़ा), ललिता यादव (छतरपुर), अंचल सोनकर (जबलपुर पूर्व), निर्मला भूरिया (पेटलावाद), जबकि छत्तीसगढ़ से लक्ष्मी राजवाड़े (भटगांव), शकुंतला सिंह पोर्थे (प्रतापपुर), सरला कोसरिया (सरायपाली), अलका चंद्राकर (खल्लारी), गीता घासी साहू (खुज्जी) को उम्मीदवार बनाया है।

VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *