Jalandhar News: गाखल-सुरजीत नेशनल स्पोर्ट्स-डे हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पहला गाखल-सुरजीत राष्ट्रीय खेल दिवस (फाइव-ए-साइड) हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बल्टर्न पार्क में खेला जाएगा। सुरजीत हॉकी सोसायटी के सी.ई.ओ. इकबाल सिंह संधू के अनुसार, सोसायटी की कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार, भारतीय हॉकी के दिग्गज दिवंगत ओलंपियन मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी

पहला गाखल-सुरजीत राष्ट्रीय खेल दिवस (फाइव-ए-साइड) हॉकी टूर्नामेंट 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बाल्टर्न पार्क में आयोजित किया जाएगा। सुरजीत के कार्यकारी अध्यक्ष लखविंदर पाल सिंह खैरा और एल.आर. नैय्यर के मुताबिक के यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट लड़के और लड़कियों की कैटेगरी में ‘फाइव-ए-साइड पैटर्न’ पर खेला जाएगा।

लड़कों की श्रेणी में जालंधर-XI, राउंड ग्लास हॉकी अकादमी, सुरजीत हॉकी अकादमी, श्रेय हॉकी जालंधर, अल्फ़ा हॉकी जालंधर लड़कियों के वर्ग में रेल कोच फैक्ट्री, कपरथला, जालंधर-इलेवन, सी.आर.पी.एफ, लायलपुर खालसा महिला कॉलेज, सुरजीत हॉकी अकादमी और राउंड ग्लास हॉकी अकादमी की टीमें भाग लेंगी।

टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक एनआरआई है. अमोलक सिंह गाखल (यूएसए)
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की टीम की विजेता टीम को हर साल 5.00 लाख का नगद पुरस्कार देने वाले अमेरिका के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर, स्पोर्ट्स प्रमोटर गाखल ब्रदर्स के नाम से मशहूर अमोलक सिंह गाखल होंगे। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का मुख्य कारण देश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस टूर्नामेंट के दोनों फाइनल मैच फ्लड लाइट्स में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 27 अगस्त को जिले के डिप्टी कमिश्नर श्री विशिष्ट सारंगल, आईएएस करेंगे जबकि टीमों को पुरस्कार वितरण 29 अगस्त को शाम 6 बजे जालंधर के सांसद श्री सुशील कुमार रिंकू द्वारा किया जाएगा। बैठक में श्री सुरिंदर सिंह भापा, महासचिव, रणबीर सिंह टुट्ट, ऑनरेरी सचिव, राम प्रताप, उपाध्यक्ष और गुरविंदर सिंह गुल्लू पी.आर.ओ. उपस्थित थे।

VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें

MANIPUR । संसद के बाहर जंजीरों में जकड़े नजर आए MP SUSHIL RINKU | Daily Samvad
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *