डेली संवाद, जालंधर। Ludhiana News: आज यूनाइटेड अलायंस ग्रुप के सदस्यों ने आगामी लुधियाना एफ्लुएंट ट्रीटमेंट सोसाइटी (लेटस) चुनावों के लिए राकेश कंसल महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र लुधियाना को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव 31 अगस्त 2023 को होने हैं |
इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
- नरिंदर भामरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए
- गुरमीत सिंह कुलार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव पद के लिए
- अवतार सिंह भोगल सचिव और निदेशक पद के लिए
- मनजिंदर सिंह सचदेवा सचिव और निदेशक पद के लिए
- गुरचरण सिंह निदेशक पद के लिए
- जसवंत सिंह निदेशक पद के लिए
- राजेश मोंगिया निदेशक पद के लिए
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
इस मौके पर राजिंदर सिंह सरहाली, सुरिंदरपाल सिंह मक्कड़, बदीश जिंदल प्रधान फेडरेशन ऑफ पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, राज कुमार सिंगला, प्रधान फास्टनर्स सप्लायर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राजेश सोनी प्रधान डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






