डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में एक और ट्रैवल एजैंट ठग निकला। बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास चल रहे भगवती ओवरसीज के एजैंटों ने कुवैत भेजने के नाम पर 25 लोगों से धोखाधड़ी की है। भगवती ओवरसीज के सुरेश कुमार और प्यारेलाल उर्फ राहुल ने सभी से पैसे लेकर कुवैत का फर्जी वीजा थमा दिया। इसका खुलासा मेडिकल करवाते समय हुआ।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
भगवती ओवरसीज का दफ्तर नरिंदर सिनेमा के पास स्थित छिन्नमस्तिका बिल्डिंग में हैं। जहां आज राजस्थान से आए लोगों ने जमकर हंगामा किया। राजस्थान के निवासी आर्यकुमार ने बताया कि सीकर राजस्थान का एजैंट प्यारेलाल उर्फ राहुल और सुरेश कुमार ने सीकर में इंटरव्यू लिया था। सभी के पासपोर्ट लेकर कुवैत का वीजा दिलाने का दावा किया।
एजैंट राहुल और सुरेश ने एक वीजा का लिए 70,000 रुपए फीस मांगी। इंटरव्यू के बाद 25 लोगों का वीजा लगवाने के लिए 15 लाख रुपए मांगे। इस दौरान एजैंटों ने 1 लाख रुपए एडवांस लिया। कुछ दिन पहले जब सभी लोग इंटरव्यू के लिए पहुंचे और वीजा की कापी दिखाई तो पता चला कि ये वीजा फर्जी है। इसके बाद लोगों ने अपने पैसे वापस मांगा, तो एजैंट सुरेश ने जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
आज राजस्थान से आए पीड़ितों ने छिन्नमस्तिका इमारत में स्थित भगवती ओवरसीज के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया और अपने पैसा वापस मांगे। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस चौकी बस स्टैंड जाकर भगवती ओवरसीज के एजैंट सुरेश और राहुल के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ितों ने बताया कि इन दोनों एजैंटों के खिलाफ सीकर में पहले से ही एफआईआर दर्ज है।
बस स्टैंड पुलिस चौकी के प्रभारी ने कहा है कि भगवती ओवरसीज के एजैंटों के खिलाफ कार्ऱवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बस स्टैंड पुलिस चौकी के आसपास सैकड़ों ट्रैवल एजैंट फर्जी तरीके से वीजा बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






