डेली संवाद, चंडीगढ़। Sidhu MooseWala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala Murder) के मर्डर में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में अब तक का यह सबसे बड़ा चौकाने वाला खुलासा है। मिली जानकारी के मुताबिक हत्या से पहले लॉरेंस गैंग के मेंबर यूपी के अयोध्या में इकट्ठे हुए थे।
अयोध्या में यह लोग एक नेता के फार्म हाउस में रहे और वहीं पर हथियार चलाने की प्रैक्टिस की। जानकारी मिली है कि गैंग ने मूसेवाला के मर्डर की पूरी प्लानिंग यूपी के अयोध्या में ही की थी। इस बात का खुलासा अजरबैजान से पकड़े गए सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे सचिन थापन ने किया है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
हत्यकांड से पहले की आरोपियों के तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें व बेखौफ होकर यू.पी. में घूम रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। इन फोटोज में सचिन थापन के साथ लॉरेंस के दो प्रमुख शूटर सचिन भिवानी और कपिल पंडित भी नजर आ रहे हैं।
फोटोज में सचिन के साथ बिश्नोई गैंग के सभी शूटर, जिनमें से कुछ ने सिद्धू पर गोली चलाई थी, अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई गैंग ने उत्तर प्रदेश के एक बड़े शख्स को उन्हें टारगेट करने के लिए कहा था, लेकिन ये प्लान फेल हो गया, जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि वह अयोध्या के फार्म हाऊस में वह काफी समय तक रूके व वहीं पर शूटरों ने फायरिंग की प्रैक्टिस भी की। इस दौरान इनके पास कई विदेशी हथियारों का जखीरा था, जिनमें पाकिस्तान से मंगवाए हुए भी हथियार थे। सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए स्पेशल AK-47 हथियार मंगवाए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, शूटर पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए हथियार लेकर अयोध्या पहुंचे थे। हथियारबंद बिश्नोई गिरोह के शूटर कई दिनों तक अयोध्या में रहे और एक स्थानीय नेता के अयोध्या फार्महाउस पर कई दिनों तक फायरिंग का अभ्यास किया।
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी सचिन बिश्नोई कई दिनों से गिरोह के बाकी सदस्यों को अयोध्या समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में छिपा रहा था। जांच एजेंसियां अब उत्तर प्रदेश में मौजूद बिश्नोई गैंग के मददगारों की पहचान करने में जुट गई हैं।