डेली संवाद, हरियाणा। Accident News: हरियाणा के जींद से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा के जींद में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जींद के नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हथो में 11:45 बजे एक रोडवेज बस पलट गई है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
इस हादसे में करीब 10-12 लोगों की जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह 11:45 के करीब हरियाणा रोडवेज की बस हिसार से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी तभी सामने से एक स्कूटी आ रही थी जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही गाड़ी पलटी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि
10 से 12 यात्रियों को चोटें आई है।