बक्सर (बिहार)। Crime News: बिहार के बक्सर जिले में खुद को जिला परिवहन अधिकारी (DTO) बताने वाला ठग महज 35 मिनट में रेत ढोने वाले ट्रकों से करीब 15 लाख रुपए वसूल ले गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब कुछ यूट्यूबर और पत्रकार वहां मौके पर पहुंच गए। इनमें से किसी ने फर्जी डीटीओ से कुछ सवाल पूछे, तो खुद को फंसता देखकर वह गाड़ी में बैठकर तेजी से भाग निकला।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
पूरा मामला बक्सर-पटना एनएच 922 के आखिरी छोर पर गंगा में बने पुल के पास का है। पुलिस के बड़े अधिकारियों को इसकी भनक देर से लगी। हालांकि चर्चा तेज है कि इस पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस के गश्ती दल भी आसपास ही थे। इस मामले में बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार का कहना है कि उन्हें भी ऐसी सूचना मिली है। ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि रात को बक्सर में गंगा पुल से सटे गोलंबर के पास एक व्यक्ति खुद को अधिकारी बताकर बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहा था। इसी बीच कुछ यूट्यूबर और पत्रकार भी वहां पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास कुछ वर्दी वाले भी मौजूद थे। सबको यही पता था कि जिला परिवहन अधिकारी जांच करने आए हैं।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
उस शख्स के साथ कुछ और लोग भी थे, जो ट्रकों को जब्त करने की धौंस दिखाकर वसूली में लगे थे। ओवरलोड रेत लेकर जा रहे ट्रक चालक 20 से 50 हजार रुपये तक उसे आसानी से देते चले गए, क्योंकि ऐसे मामले में पकड़े जाने पर दो लाख रुपये से अधिक जुर्माना होता है।
गोलंबर पर सक्रिय पासिंग गिरोह के बीच चर्चा है कि इस फर्जी डीटीओ ने केवल 35 मिनट में 14 लाख 90 हजार रुपये ट्रकों से वसूल लिए थे। इस गड़बड़ी का अंदेशा होने पर एक पत्रकार ने उस फर्जी डीटीओ से उसका परिचय पूछा, तो वह घबरा गया। वह तुरंत अपनी गाड़ी में बैठा और भोजपुर की तरफ भाग निकला।