World Photography Day: आई.के.जी पी.टी.यू के विद्यार्थियों ने मशहूर फोटोग्राफर नक्श के साथ मनाया “विश्व फोटोग्राफी दिवस”

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। World Photography Day: “हम स्मार्टफोन और डिजिटल मीडिया के युग में हैं, जहां हम में से हर कोई एक फोटोग्राफर भी है। हम कुछ क्लिक के साथ क्षणों को कैमरे में कैद करके जीवन की सुंदरता को कैद करते हैं। एक शौंक के रूप में फोटोग्राफी अब हमारा पैशन बन रहा है। अप्रत्याशित मन अब हर अवसर के लिए तैयार है। इंस्टाग्राम की बदौलत मोबाइल फोटोग्राफी निस्संदेह हम सभी के लिए अहम हो गयी है।

मोबाइल फोटोग्राफी अब सभी में, विशेषकर युवाओं के बीच अति लोकप्रिय हो गई है। फोटोग्राफी के इस महत्व को समझते हुए, आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन “विश्व फोटोग्राफी दिवस” के अवसर पर किया गया। इसमें विभाग ने छात्रों के लिए कैमरा हैंडलिंग और तकनीकों के बारे में विशेष जानकारी साझा की गई। इस “विशेष” कार्यशाला में विषय एक्सपर्ट के तौर पर नामवर फोटोग्राफर नक्श शर्मा उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी

विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सुशील मित्तल के दिशा-निर्देश हैं कि यूनिवर्सिटी के हर स्टूडेंट को किताबी शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज जरूरी है, इसके लिए फील्ड एक्सपर्ट अधिक से अधिक विद्यार्थिओं से मिलवाये जाएँ। उसी अनुसार पत्रकारिता विभाग ने यह आयोजन करवाया। कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने एक संदेश के माध्यम से विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों एवं छात्रों को इस रचनात्मक कार्यशाला के आयोजन एवं वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बधाई दी।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला उपस्थित हुए! प्रो (डॉ.) रणबीर सिंह, हेड जे.एम.सी विभाग की तरफ से मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया गया। इस कार्यशाला में बुनियादी कैमरा तकनीक, शटर स्पीड और एपर्चर कैसे सेट करें, पर फोकस किया गया। इसके इलावा प्रकाश व्यवस्था एवं पेशेवर कैमरों को संभालने के साथ-साथ पेशेवर ग्रेड की तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन एवं पेशेवर कैमरों के उपयोग के महत्व पर भी जोर देते हुए, संसाधन व्यक्ति ने इसे छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद बताया।

ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा

विषय विशेषज्ञ नक्श शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये और जीवन के हर पहलू में फोटोग्राफी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के लिए जुनून की जरूरत होती है। वर्तमान इंस्टाग्राम युग इसमें जुड़ गया है। उन्होंने कहा, “जब आपमें किसी चीज के लिए जुनून होगा, तो आप काम करने का आनंद लेंगे और अपने कौशल को निखारने के लिए नई चीजें सीखने की कोशिश करेंगे। जितना अधिक आप कैमरे का उपयोग करेंगे, उतनी अधिक तकनीकें सीखेंगे।” उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज

Jalandhar में पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी। SHO को खुला चैलेंज | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *