Jio Financial Services: मुकेश अंबानी की एक और कंपनी की हुई लिस्टिंग, 36 लाख निवेशकों को किया निराश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Jio Financial Services: भारत और एशिया के सबसे ज्यादा अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एक और कंपनी आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई। रिलायंस से हाल में अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) का 36 लाख से अधिक निवेशकों को निराश कर गया।

यह लगभग फ्लैट कीमत पर लिस्ट हुआ और कुछ मिनट बाद ही इसने पांच परसेंट का लोअर सर्किट छू लिया। कंपनी का शेयर बीएसई पर 265 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 262 रुपये पर हुई। 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये निकली थी। लिस्ट होने के कुछ ही देर बाद यह लोअर सर्किट पर चला गया।

ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा

इस शेयर की लिस्टिंग 265 रुपये पर लिस्ट हुई और 10 बजकर तीन मिनट पर यह लोअर सर्किट छू गया। इसके लिए लोअर सर्किट पांच परसेंट यानी 251.75 रुपये तय किया गया था। ग्रे मार्केट में जेएफएसएल का शेयर 73 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। यानी मार्केट इसके 335 रुपये के आसपास लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा था।

ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। सुबह 10.15 बजे कंपनी का शेयर 1.5 परसेंट की तेजी के साथ 2518.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 265 रुपए की इस कीमत पर जेएफएसएल का मार्किट कैप करीब 1.68 लाख करोड़ रुपए है। इस तरफ यह देश की 33वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसका मार्किट कैप एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक से ज्यादा है।

VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *