डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गए हैं। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
एक शहर में तो पेट्रोल के दाम 108 रुपये लीटर से भी ऊपर चले गए हैं। हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी कीमत नहीं बदली है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
डीजल भी 25 पैसे गिरा और 89.80 रुपये लीटर पहुंच गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 10 पैसे गिरकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ और 108.48 रुपये लीटर रहा। वहीं डीजल 5 पैसे चढ़कर 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में बदलाव दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 84.67 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर