Punjab News: आतंकवादी फंडिंग के दुरुपयोग से बचाने के लिए वर्कशाप का आयोजन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: ग़ैर-सरकारी संस्थाओं (एन.जी.ओज़)/गैर-लाभकारी संस्थाओं ( एन. पी. ओ.) को टेरर फंडिंग या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे दुरुपयोग से बचाने के लिए पंजाब पुलिस ने वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड (सीबीडीटी) के सहयोग से मंगलवार को मोहाली की ऐमिटी यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया।

एफएटीएफ एक अंतर-सरकारी संगठन है जो मनी लान्ड्रिंग और आतंकवादी फंडिंग का मुकाबला करने के लिए नीतियों को उत्साहित करता है। इस वर्कशाप में पंजाब के अलग-अलग जिलों से 100 ग़ैर सरकारी संस्थाओं के 130 सदस्यों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

आईजीपी अंदरूनी सुरक्षा नीलभ किशोर, ओऐसडी एफएटीएफ सेल रिमझिम पांडे, आयकर अधिकारी श्री अभिनीत और केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त डिप्टी डायरैक्टर अश्वनी राठौड़ आदरणियों में शामिल थे, जिन्होंने भाईवालों को आतंकवाद फंडिंग से बचाने के लिए अपने कीमती विचार सांझा किये।

आईजीपी नीलभ किशोर ने कहा कि इस वर्कशॉप का आयोजन करने का उद्देश्य ग़ैर सरकारी संगठनों को चैरिटेबल संस्थाओं से सम्बन्धित एफएटीएफ और इनकम टैक्स की अलग- अलग व्यवस्थाओं के बारे जागरूक करना था जिससे उनको टेरर फंडिंग (टीऐफ) के लिये दुरुपयोग होने से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

ज़िक्रयोग्य है कि एन. जी. ओज के सभी सदस्यों ने वर्कशाप में बहुत ही उत्साह से हिस्सा लिया और उनको आतंकवादी संगठनों के द्वारा दुरुपयोग के इस पहलू के बारे जागरूक करने के लिए पंजाब पुलिस और वित्त मंत्रालय का धन्यवाद किया।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोचॉ

Jalandhar। Sweety Juice Bar के जूस पैकेट में निकला काकरोच | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *