मुंबई। Rakhi Adil Controversy: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) एक बार भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। आदिल ने पत्नी राखी सावंत को लेकर कई बड़े-बड़े खुलासे किए। इसके जवाब में मंगलवार को राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई धमाके किए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
प्रेस कांफ्रेंस में राखी ने आदिल द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताया और कहा है वह मुझे मारता था। राखी सावंत ने कबूल किया है कि वह प्रेग्नेंट है। राखी के इस वीडियो को सेलिब्रिटी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वह कह रही है कि, जब उनसे शादी के लिए मना किया था। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी… मुझे उसने बहुत मेंटली टॉर्चर किया था।
राखी सावंत ने कहा कि मैं मराठी बिग बॉस से बाहर आई थी। आप सब लोगों को तो सब पता ही है। उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में पता चला। तब मेरा मिसकैरेज हुआ। मैं अबॉर्शन करवाने नहीं गई थी… वो पाप है। उसने मुझे टारकेट किया। उसके बिग बॉस में जाना है… उसको फिल्मों में काम करना है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
उधर, आदिल ने इंटरव्यू में कहा था कि, राखी की प्रेग्नेंसी की खबर भी फेक थी। आदिल ने बताया कि राखी कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है। उसका यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था। तीन दिन तक मैं उसके साथ ही था। पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से उसका यूट्रस रिमूव कर दिया गया था। तो ऐसे में वो कैसे मां बन सकती है।
आपको बता दें, साल 2022 में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने गुपचुप तरीके से निकाह किया था। कुछ महीने बाद राखी ने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। उन दिनों आदिल ने इस शादी से इनकार किया था। राखी ने जब मीडिया के सामने शादी के सबूत पेश किए तो आदिल ने भी शादी की बात स्वीकार कर ली।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






