डेली संवाद, चंडीगढ़। Thailand Tour Package: अगर आप भी घूमने पसंद करते है लेकिन आप यह भी चाहते है कि आपकी जेब पर भी ज्यादा असर न पड़े तो इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी (IRCTC) एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमे आप कम पैसों में घूम भी सकते है और मजे भी ले सकते है।
बता दे कि आईआरसीटीसी पिंक सिटी जयपुर से थाईलैंड (Thailand) के लिए एक स्पेशल और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। इस पैकेज में आपको बैंकॉक और पटाया जाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
यह भी बताया जा रहा है कि इस पैकेज में आपको सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, क्रूज और कई तरह के बौद्ध मंदिर की भी यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आपको बता दे कि थाईलैंड पूर्वी एशिया में बसा एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। हर साल लाखों टूरिस्ट यहां घूमने के लिए जाते है।
बता दे कि बेशक यह आईआरसीटीसी का टूर पैकेज है लेकिन आपको यहां ट्रैन से नहीं बल्कि फ्लाइट में जाना होगा। यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको जयपुर से बैंकॉक जाने और आने दोनों तरफ की फ्लाइट का टिकट मिलेगा। इसके साथ ही इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके साथ ही हर जगह रुकने के लिए आपको होटल की फैसिलिटी मिलेगी। सभी लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड की भी मदद मिलेगी। अगर आप इस टूर पर अकेले जाते हैं तो आपको 61,995 रुपये, दो लोगों को 54,860 रुपये और तीन लोगों को 54,869 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
यदि IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आप ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो 61,995 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा दो लोगों को 54,860 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3 लोगों के लिए भी प्रति व्यक्ति 54,860 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 50,965 और बिना बेड के 46,290 रुपए देने होंगे।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






