Accident News: बड़ा हादसा, रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, कई लापता

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मिजोरम। Accident News: इस समय की बड़ी खबर मिजोरम से समने आ रही है। खबर है कि मिजोरम में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया है। बताया जा रहा हैं कि इस हादसे में करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय पल का काम चल रहा था। बता दे कि यह जहां घटना हुई है वह जगह राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के करीब हुई है। मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

रिपोर्ट्स के अनुसार इस रेलवे ब्रिज का निर्माण साइरांग के पास कुरुंग नदी के ऊपर हो रहा था। इससे बैराबी और साइरांग क्षेत्र की कंनेक्टिविटी प्रभावित हो गई है। रेलवे का जो पिलर गिरा है उसकी ऊंचाई तकरीबन 104 मीटर बताई जा रही है, यानी की कुतुब मीनार की ऊंचाई से भी 42 मीटर ज्यादा है।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच

https://youtu.be/1DwsU6Jlcus













Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *