डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के नए कमिश्नर ऋषिपाल सिंह द्वारा सड़क निर्माण में कोताही और लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चेतावनी देने के बाद जालंधर से बड़ी खबर है। खबर है कि जालंधर स्मार्ट सिटी के टीम लीडर सरवण सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, नगर निगम के एसई से लेकर एक्सईएन, एसडीओ औऱ जेई समेत इंजीनियरिंग ब्रांच ने निगम कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस संबंध में आज नगर निगम के इंजीनियरिंग ब्रांच के अफसर और सारा स्टाफ ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र में अफसरों और कर्मचारियों ने कहा कि 22 अगस्त को नगर निगम के कमिश्नर द्वारा मीठापुर स्टेडियम की चेकिंग की गई। इस दौरान बीएंडआर के सहायक कारपोरेशन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को कल भारी बारिश में खड़ा किया गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।
जिससे सहायक निगम कारपोरेशन और जूनियर इंजीनियर को काफी मानसिक दबाव झेलना पड़ा है। जिसे लेकर बीएंडआर ब्रांच ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी ऐसे डरावने और सुरक्षित माहौल में काम करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी ड्यूटी पर तभी लौटेंगे जब हमें यह विश्वास दिलाया जाए कि भविष्य में इस तरह का व्यवहार नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह भी विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी हमारे आदेशों के अनुसार पूरी ईमानदारी से काम करेंगे, लेकिन किसी भी तरह के गैर-अनुपालक के तहत काम करने से मना कर देंगे। इस दौरान आज सभी स्टाफ इकट्ठा होकर शिखा भगत से मुलाकात की।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच








