डेली संवाद, गुरदासपुर। Loot In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जिला गुरदासपुर से सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर के गांव भट्टियां में SBI सेवा केंद्र में बड़ी लूट हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस लूट को 3 नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया है।
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नकाबपोश लुटेरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट की है। यह घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राजेश अग्निहोत्री पुत्र मनोहर लाल निवासी गहोत भट्टी स्टेट बैंक के पास मनी ट्रांसफर सर्विस सेंटर पर काम करता है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
वह अपने बेटे के साथ दुकान पर थे। इस दौरान 3 नकाबपोश युवक उसकी दुकान में आए। अंदर आते ही उन्होंने राजेश कुमार और उनके बेटे पर पिस्तौल तान दी। लूटेरों ने पिस्तौल के बट से हमला भी किया और नकदी मांगने लगे। जिसके बाद उन्होंनें गल्ले से डेढ़ लाख रुपए निकाले और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वहां इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज को भी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही आस पास लोगों और वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लूटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






