डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना के सरकारी स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब स्कूल का लेंटर गिर गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के बद्दोवाल स्थित सरकारी स्मार्ट स्कूल का लेंटर गिर गया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि लेंटर के मलबे के निचे 4 टीचर और अन्य लोग दब गए थे। जिसके बाद 4 टीचर्स को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बाकी लोगों को भी रेस्क्यू करने का काम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार लेंटर टीचर्स के स्टाफ रूम का गिरा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
घायल टीचर्स की पहचान नरिंद्र जीत कौर, रविंदर कौर, इंदू रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के NDRF की टीम रेस्क्यू चला रही है।